हिंदी दिवस पर ' संवाद ' द्वारा आयोजित वाद - विवाद प्रतियगिता । भारतीय मीडिया: समाज का दर्पण या न्यायाधी
हिंदी दिवस के शुभअवसर पर जागरण स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के जर्नलिज्म क्लब ' संवाद ' सीरीज के अंतर्गत हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भारतीय मीडिया: समाज का दर्पण या न्यायाधीश विषय पर चर्चा भी की गई , जिसमें छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर श्री लोकेन्द्र सिंह, पत्रकार एवं शोधार्थी, जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय, व डॉ रानू तोमर, सहायक प्राध्यापक जागरण स्कूल ऑफ जर्नलिज्म उपस्थित थी।
श्री लोकेन्द्र सिंह जी ने प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए हिंदी की भूमिका के बारे में चर्चा करी l उन्होंने कहा की हिंदी सभी भाषाओं को जोड़ने वाली भाषा है और पत्रकारिता के उत्कर्ष में इसकी एक महत्वपूर्ण भूमिका है l
डॉ. रानू तोमर ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा की भाषा तो महत्वतपूर्ण है ही इसके साथ ही छात्रों
पत्रकारिता को समझने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पुस्तकें पढ़ना चाहिए l इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के डीन प्रो. दिवाकर शुक्ला जी ने भी छात्रों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। का संचालन पत्रकारिता के छात्र राजा रंजन और प्रखर जैन ने किया।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home